रामजतन कुशवाहा के कब्जे में महिला बाल विकास विभाग – पूरी दादागिरी से महिला एवं बाल विकास विभाग के अवर सचिव और बाबुओं को धौंस देकर खुफिया फाइलें बनवाते है अपने अनुसार : –
रायपुर : – आपको याद होगा कि हमने पहले ये खबर वीडियो के साथ प्रसारित की थी कि महिला बाल विकास विभाग के उपसंचालक रामजतन कुशवाहा सेक्रेटरी को अपने कब्जे में बताकर मनमाने निर्णय करवाते हैं । खबर का असर ये हुआ कि सेक्रेटरी ने कुशवाहा को कड़े निर्देश दे दिए कि बिना उनके बुलाये मंत्रालय न ही आएं और आएं तो सीधे वापस संचालनालय जाएं । लेकिन अपने अड़ियल रवैये के लिए जाने जाने वाले इस संचालक ने सचिव के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुये बदस्तूर मंत्रालय के प्रशासकीय विभाग में अपनी पकड़ बना रखी है । बताया जाता है कि मंत्रालय के अवर सचिव को धमकाकर और सेक्शन के बावुओ को डराकर अपनी मनमानी अनुसार शासन से निर्णय करवाने का इंनका खेल जारी है । विभाग में बड़ी खबर है कि पिछले छह साल से स्थापना शाखा को सीधे देखकर डायरेक्टर को फाइल प्रस्तुत करवाने का इनका आदेश लागू है । जिसके चलते कोई उपसंचालक भी इनके काम में अड़ंगा लगाने की हिम्मत नहीं कर पाता है । ये भी आश्चर्यजनक है कि संचालनालय में 5 -5 संयुक्त संचालक होने के बाद भी कुशवाहा जी सीधे ही फाइलें पेश करवाने का आदेश करवाये बैठे हैं । हमारी चैनल की जांच पड़ताल में नाम न बताने की शर्त पर हमें एक वीडियो मिला है जिसमें 10 सितंबर 2024 को कुशवाहा दिन भर मंत्रालय में खड़े रहकर मंत्रालय की फाइलें लिखवाते रहे । खबर ये भी है कि रामजतन कुशवाहा अपने और अपने मित्रों के विरोधी अफसरों को निपटा देते हैं और अपने दोस्तों का भला कर रहे हैं । इस कड़ी में सूचना के अधिकार से कई दस्तावेज़ों का खुलासा हुआ है जिनकी खबर जल्द आप तक पँहुचाएँगे ।
फिलहाल देखिये वीडियो जिसमें सेक्रेटरी मंत्रालय दोनों को अपने कब्जे में ये उपसंचालक जकड़े हुए साफ दिख रहे हैं ।