रायपुर। सावन के तीसरे सोमवार को बूढ़ेश्वर मंदिर में आज शिवजी का मोहक श्रृंगार काफी अलौकिक नजर आ रहा था। बिल्कुल महाकाल की तर्ज पर शिवलिंग की सजावट की गई थी। सिर पर साफा व भांग के समिश्रण से दिया गया चेहरे का स्वरूप इसके साथ चारो तरफ रंग-बिरंगी फूलों की गई खुबसूरत सजावट मन मोह रहा था। देर शाम जब सजावट के बाद दर्शन के लिए शिव जी के पट खुले तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और पूरा मंदिर परिसर जय महादेव,हर-हर महादेव जय महाकाल, जय भोलेनाथ की गूंज से गुंजायमान होने लगा।