रायपुर। विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व वर्ष 2024 प्रथम विधान पाट जात्रा कार्यकम 4 अगस्त रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन पाट जात्रा पूजा विधान कार्यक्रम माँ दतेश्वरी मंदिर के सामने समय प्रात: 11 बजे सम्पन्न किया जाएगा। जिसमें बस्तर संभाग के सभी गणमान्य नागरिक मांझी चालकी पुजारी, रावत, मेम्बर-मेम्बरीन, तदर्थ टेम्पल कमेटी के सदस्यों एव जन समुदाय की उपस्थिति रहेंगे।