प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रोग्राम हुआ कैंसिल , केके ध्रुव के विरोध में बागी हुए कार्यकर्ताओ ने थामा जेसीसीजे का दामन ,
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रोग्राम हुआ कैंसिल , केके ध्रुव के विरोध में बागी हुए कार्यकर्ताओ ने थामा जेसीसीजे का दामन
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का आज जिला जीपीएम में प्रस्तावित दौरा कैंसिल हो गया बताते चले कुमारी शैलजा आज मरवाही निर्वतमान विधायक केके ध्रुव के नामांकन में शामिल होने वाली थी मगर अचानक से कुमारी शैलजा का प्रोग्राम केंसिल हो गया
मिली जानकारी अनुसार कुमारी शैलजा का कार्यक्रम केंसिल होने की बड़ी वजह बीते दिन कांग्रेस से बागी हुए लगभग दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जेसीसीजे का दामन थाम लिया था केके ध्रुव के लिए हो रहे इस विरोध को देखते हुए शैलजा ने कार्यक्रम से किनारा करना उचित समझा बताते चले यह विरोधी सुर उपचुनाव में भी देखने को मिला था उपचुनाव में जैसे तैसे रूठे कार्यकर्ताओ को मना लिया गया था मगर हो रहे आमचुनाव में यह बगावती सुर अब कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर दिया है
देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कैसे अपनी डूबती नैया को पार लगा पाती है या अपनी ही पार्टी के बगावती मकड़जाल में फंस जाती है हालांकि मरवाही सीट से जेसीसीजे ने अपने प्रत्यासी की घोषणा नही की है निश्चित ही जेसीसीजे के मैदान में होने से इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है .