मरवाही की राजनीति में बड़ा समीकरण , अमित जोगी की मुलाकात गुलाब राज से , जेसीसीजे से लड़ सकते है चुनाव ,

अमित जोगी की मुलाकात गुलाब राज से , जेसीसीजे से लड़ सकते है चुनाव ,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – मरवाही में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है जोगी निवास में बड़ी तेजी से हलचल बढ़ी है.
मरवाही की राजनीति में एक नया समीकरण बनते दिख रहा है मरवाही में आदिवासी समाज के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का विराेध करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के बड़े नेता गुलाब सिंह आज जोगी निवास गौरेला पहुंचकर अमित जोगी से मुलाकात की है बताया जा रहा कि वे जेसीसीजे में शामिल होकर मरवाही से चुनाव लड़ सकते हैं बता दें कि 2018 विधानसभा में कांग्रेस के बैनर तले अजीत जोगी के खिलाफ गुलाब सिंह राज चुनाव लड़ चुके हैं.

बता दें कि कल ही आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है मरवाही के बड़े नेता गुलाब राज , विवेक पोर्ते , शंकर पटेल , दया वाकरे , गजरूप सलाम , विशाल उरेटि , प्रताप सिंह मरावी , मुद्रिका सर्राती , अजय शुक्ला , अमित जोगी से मिलने उनके निवास पहुंचे थे. हालांकि इन नेताओं ने इस मुलाकात को एक सामान्य भेंट बताया है.

क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मरवाही विधानसभा प्रत्याशी केके ध्रुव की जगह अन्य किसी और को टिकट दिए जाने की मांग उठाई है बताया जा रहा कि आदिवासी नेता मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का विरोध कर रहे हैं निवर्तमान विधायक और मरवाही प्रत्याशी केके ध्रुव के विरोध में आदिवासी नेताओ ने इस्तीफा तक दे दिया है जिला महामंत्री को पीसीसी के नाम इस्तीफा दिया है लगभग सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा पत्र जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर दिया है यह कांग्रेस के लिए नुकसानदेह हो सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *