श्रीमती वसुंधरा शर्मा का निधन

रायपुर। वीआईपी क्लब के पास स्थित गोल्डन होम्स निवासी श्रीमती वसुंधरा शर्मा (धर्मपत्नी स्वर्गीय एसके शर्मा) का बुधवार की सुबह दुखद निधन हो गया। अंतिम यात्रा 17 अक्टूबर सुबह 9 बजे गोल्डन होम्स से देवेंद्र नगर मुक्तीधाम जाएगी। वे राजीव डॉ प्रणिता शर्मा, डॉ. संजीव शालिनी शर्मा की मां थी।