00 भाजपा सरकार में किसानों का समुचित रूप से सर्वतोमुखी विकास हो रहा है
रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा धान खरीदी, उसकी कस्टम मिलिंग व उसके रखरखाव में भ्रष्टाचार के आरोप पर कड़ा ऐतराज करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के विषय पर कांग्रेस का कुछ भी बोलना ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ के चरित्र का परिचायक है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सुशासन वाली सरकार ने किसानों के कल्याण, उनके आर्थिक सशक्तीकरण और कृषि को लाभकारी बनाने के जितने काम पारदर्शिता के साथ किए हैं, कांग्रेस के लोग उसे पचा नहीं पा रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि सत्ता में रहकर हर मौकों को अपने लिए भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अवसर बनाने के माहिर खिलाड़ी कांग्रेस के लोगों को अब भी वही सब उसी तरह नजर आ रहा है जैसे पीलिया के मरीज को सब कुछ पीला-पीला नजर आता है। श्री शर्मा ने कहा कि किसानों के नाम पर ढोल पीट-पीटकर कांग्रेस की सरकार ने कदम-कदम पर किसानों के साथ न केवल छल-कपट की पराकाष्ठा की, अपितु धान खरीदी के नाम पर उनके स्वाभिमान व सज्जनता को रौंदने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को चार किश्तों में उनकी उपज का मूल्य तड़पा-तड़पाकर गांधी परिवार के लोगों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर खैरात की तरह दिया जाता था। श्री शर्मा ने महंत समेत तमाम कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया कि 2 साल का बकाया बोनस देने का वादा करके कांग्रेस अपने उस वादे से मुकर गई थी। अनलिमिटेड धान की खरीदी करेंगे, यह वादा राहुल गांधी ने किया था, वह भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने आते ही किसानों को उनकी उपज का मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त दिया, धान खरीदी की लिमिट को प्रति एकड़ 21 क्विंटल कर दिया और साथ ही 2 वर्षों के बकाया बोनस का भी भुगतान कर दिया। केंद्र सरकार ने भी किसानों के हित के लिए नई-नई योजनाओं को लागू किया है, उनकी स्वीकृति भी कैबिनेट में दी है। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष मिल रहे हैं। किसानों का समुचित रूप से सर्वांगीण विकास हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि दरअसल कांग्रेस इसी बात से पूरी तरह से निराश व हताश है और गाहे-बगाहे अनर्गल बातें करके बेबुनियाद आरोप लगाती रहती है। कांग्रेस की अब यही नियति हो गई है। उसके पास कोई चारा भी नहीं बचा है।
शर्मा ने कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार का विषय है, महंत समेत कांग्रेस नेताओं को पहले अपनी पार्टी और पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में झाँककर देखना चाहिए जहाँ सत्ता से लेकर संगठन तक में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है! आज उसी कांग्रेस पार्टी में टिकट की खरीदी-बिक्री के आरोप तक लग रहे हैं। अरुण सिसौदिया ने कांग्रेस संगठन के फंड में भूपेश बघेल के करीबियों द्वारा घोटाला करने की शिकायत की है। श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भूपेश सरकार के कई दिग्गज अधिकारी अभी जेल में है। जिन्होंने सत्ता से लेकर संगठन तक भ्रष्टाचार किया हो, उनके मुँह से भ्रष्टाचार की बातें अच्छी नहीं लगती। श्री शर्मा ने नसीहत दी कि नेता प्रतिपक्ष महंत बड़े नेता हैं। उनको चाहिए कि कांग्रेस ने जो किया है, उस पर अपनी राय रखें और कांग्रेस पार्टी में जो चल रहा है, उसके बारे में जनता को बताएँ।
जिन्होंने सत्ता से लेकर संगठन तक भ्रष्टाचार किया हो, उनके मुँह से भ्रष्टाचार की बातें अच्छी नहीं लगती – शर्मा
Leave a comment
Leave a comment