प्रबल की प्रतिज्ञा हुई सफल , रेल यात्रियों को दिवाली का तोहफा , दो ट्रेनों सहित कई ट्रेनो के ठहराव को मंजूरी , शहडोल – मेमू रोजाना यात्रियों के लिए वरदान ,
कोटा : – रेल यात्रियों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए रेल यात्रियों को इस दिवाली में बड़ा तोहफा मिला है जहाँ कटनी – बिलासपुर रेल लाइन की ट्रेनों को खोंगसरा में स्टॉपेज की मंजूरी मिल गई साथ ही बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस और नर्मदा एक्सप्रेस के साथ बिलासपुर शहडोल मेमू ट्रेनो के चालू करने के लिए रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है .
आपको बताते चले रेल यात्रा आम लोगो की सबसे बड़ी जरुरतो में से एक है जहाँ पेन्ड्रा से बिलासपुर और बिलासपुर से शहडोल से रोजाना काफी संख्या में लोग यात्रा करते है कोरोना के बाद रेल के बिगड़े समयसारणी के साथ साथ ट्रेनो के स्टॉपेज नही होने से यात्रियों को काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी प्रबल प्रताप जुदेव ने प्रतिज्ञा लेते हुए लोगो की उम्मीद जगाई थी कि जल्द से जल्द आमजन को रेल यात्रा में असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी जिसका सफलतम परिणाम दिवाली के बोनस की तरह क्षेत्रवासियों को सौगात दी गई है .
इस सौगात से क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ट्रेन स्टॉपेज और शहडोल मेमू चालू होने से रोजाना सफर करने वालो के लिए वरदान साबित होगी .