रायपुर। जि़ला चिकित्सालय परिसर में कृषि विशेषज्ञ डा. जे एस उरकुरकर के मार्गदर्शन में फोरम के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भंडारी जी के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ़ व अन्य डॉक्टरों का भी सराहनीय योगदान दिया।
जि़ला चिकित्सालय परिसर के चारों ओर बादाम, नीम, करंज , गुलमोहर के अलावा अन्य छायादार पौधों का रोपण किया गया । फोरम के अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार , सचिव राजकुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष सरोज सैफी ,सह सचिव पीके चटर्जी व कोषाध्यक्ष राणा के अलावा पूर्व अध्यक्ष एस के भार्गव कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार खरे, सदस्य रमेश तिवारी,देवानंद दुबे, जे पी टिकरिहा, हरसुख भाई राठौर व जीपी गुप्ता उपस्थित रहे। विशेष व्यवस्था व सहयोग डा. भंडारी सर, डा. उरकुरकर व राकेश खरे का रहा।
अभी तक सीनियर सिटीजंस वेलफ़ेयर फ़ोरम द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 से अधिक विशेष प्रजाति के पौधे रोपित किये जा चुके हैं एवं सितंबर माह के अंत तक फोरम के पदाधिकारी एवं सदस्य गण इस पौध रोपण अभियान को निरंतर जारी रखेंगे तथा राजधानी में विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण करेंगे।
सीनियर सिटीजंस वेलफ़ेयर फ़ोरम द्वारा पौध रोपण
Leave a comment
Leave a comment