कारगिल विजय दिवस पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई राष्ट्र की सेवा के लिए शपथ

रायपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर खालसा उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों को राष्ट्र की सेवा के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रेरणा के संस्थापक एमजेएफ लायन रिपुदमन सिंह पुसरी मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान जोन चेयरपेसन एमजेएफ लायन पपिंदर कौर, अध्यक्ष लायन मोहन छाबड़ा, सचिव लायन इंद्रसेन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन विपन ढांडा, लायन सुजाता अग्रवाल, लायन नवनीत ग्रेवाल, लायन सत्येंद्र सिंह, लायन हरप्रीत कौर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य सी. एम. पाटेल, दिलीप कुमार दत्ता, उपस्थित रहे। संचालन नवनीत कौर ग्रेवाल ने किया, आभार प्रदर्शन क्लब सचिव ला. इंद्रसेन अग्रवाल ने किया।