उद्योग स्थापना के लिए 2024 से जनवरी 2025 तक नहीं हुआ एक भी एमओयू – साव

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्य सरकार को उद्योग स्थान को लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को घेरा। मंत्री देवांगन ने प्रश्नकाल के दौरान लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए जनवरी, 2024 से जनवरी, 2025 तक कोई एमओयू नहीं किए गए हैं।
महंत ने उद्योग मंत्री से पूछा कि प्रदेश में जनवरी, 2024 से जनवरी, 2025 तक किस-किस प्रकार के कितने उद्योगों की स्थापना हेतु शासन द्वारा किन-किन उद्योगपतियों/संस्थाओं के साथ कितनी-कितनी राशि के एम.ओ.यू. किए गए हैं? एम.ओ.यू. के अनुसार कितने उद्योगों की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो गया है? उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में उद्योग स्थापना हेतु जनवरी, 2024 से जनवरी, 2025 तक कोई एमओयू नहीं किए गए हैं। राज्य में औद्योगिक निवेश की प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए रूपये 100 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश के प्राप्त होने वाले अभिरूचि प्रस्तावों पर एमओयू निष्पादन के स्थान पर इन्वीटेशन टू इन्वेस्ट संबंधी पत्र जारी किये जा रहे हैं। प्रदेश में जनवरी, 2024 से जनवरी, 2025 तक कुल 31 इकाइयों को उनके निवेश अभिरूचि प्रस्तावों पर इन्वीटेशन टू इन्वेस्ट पत्र जारी किए गए है।
महंत ने फिर पूछा कि उद्योगों की स्थापना प्रदेश के किन जिले, ब्लाक, ग्राम पंचायतों में की जानी है तथा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को कितने कुशल एवं अकुशल रोजगार प्राप्त हुआ अथवा होगा? मंत्री देवांगन ने बताया कि उपरोक्त निवेश प्रस्तावों में उद्योग स्थापना हेतु वर्तमान में स्थल चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इन उद्योगों में कुल 22557 व्यक्तियों को रोजगार दिया जाना प्रस्तावित है। औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के अंतर्गत घोषित किए गए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए उद्यम को राज्य के मूल निवासियों को स्थायी नियोजन में अकुशल कर्मचारियों/श्रमिक के मामले में 100 प्रतिशत, कुशल कर्मचारियों के मामले में न्यूनतम 70 प्रतिशत तथा प्रशासकीय/प्रबंधकीय कर्मचारियों के मामले में न्यूनतम 40 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने जानना चाचा कि वर्ष 2024-25 में इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन कहां-कहां किस तिथि को किया गया? उद्योग मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन दिनांक 23.12.2024 को नई दिल्ली एवं दिनांक 23.01.2025 को मुम्बई में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *