रबी सीजन के लिए बीज की नई कीमत तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति ने आगामी रबी सीजन के लिए बीज की नई कीमत तय कर दी है। इनमें गेहूं, रागी मटर, चना मसूर, मूंग उड़द तिवरा, सरसों अलसी मूंगफली और तोरिया शामिल हैं। यह दरें कृषक समग्र विकास योजना के अनुसार तय की गई है।










