पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाठक का हुआ सम्मान

रायपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अजित पाठक का सम्मान समारोह रायपुर चैप्टर द्वारा किया गया। रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने सम्मान पत्र एवं राजकीय गमछा पहना कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल डा. पी. एल. के. मूर्ति का भी अभिनंदन किया गया।
एन.आई.टी.के एलुमनाई हाल में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ अजीत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने में जनसंपर्क की भूमिका छत्तीसगढ़ राज्य में महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के भावी विकास एवं इसके लक्ष्यों को पूरा करने में आगामी पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कांफ्रेंस को सफल बनाने का आव्हान किया तथा इसके लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास में पधारे पीआरएसआई के नेशनल प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी जनरल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करकमलों से विमोचित नेशनल कांफ्रेंस के ब्रोशर के विषय में भी जानकारी दी तथा आगामी कांफ्रेंस की रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 20 वर्षों से लगातार प्रभावशाली नेतृत्व कर इतिहास रचा है।