रायपुर। युवा पहल संस्था द्वारा शहर में अनेकों पुनीत कार्य किये जाने की फेहरिस्त है, खासकर कोरोना काल मे अनेकों कोविड से हुए मृत्यु की अंतिम संस्कार के लिये इस संस्था ने अपनी शव वाहन को नि:शुल्क उपलब्ध कराया था। गरीब बच्चों की फीस पटाने से लेकर जरूरत मंद परिवार के लिए ब्लड देने जैसे अनेक जनहित के कार्य युवा पहल संस्था द्वारा की जाती है। नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने आज इस संस्था के संस्थापक सदस्यों राहुल शर्मा,मलय दीवान,देवांश तिवारी,प्रणव तिवारी,देवाशीष मिश्रा,पत्तू ठाकुर का सम्मान करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा लगातार कई बर्षो से ऐसे ऐसे पुनीत कार्य किये हैं जिन्हें सम्मानित करते हुए हम खुद गौरवान्वित होते हैं। इस अवसर पर नगरनिगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।