00 दिलेश साहू, अमलेश नागेश, प्रकाश अवस्थी आएंगे नजर
रायपुर। सभी कलाकार अपना-अपना स्थान गृहण कर लें क्योंकि एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित निर्माता मोहित कुमार साहू गुईया-02 का निर्माण करने जा रहे है इसलिए टेक वन, शॉर्ट रेडी और ओके बोलते ही गुईयां – 02 का शुभ मुहूर्त ढेबर सिटी में हुआ। इस अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार, निर्माता, निर्देशक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
निर्माता एक्शन डिजाईन मोहित कुमार साहू ने बताया कि गुईयां-02 भी गुईयां की तरह ही सिनेजगत में धमाल मचाने वाला है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी के अलावा इसकी तकनीकी टीम जबरदस्त है। गीत-संगीत पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुहुर्त के बाद फिल्म निर्माण अप्रैल से पहले पूरा कर आगामी वर्ष 3 मई 2025 को रिलीज किया जाना प्रस्तावित है। गुईंया वन के हीरो दिलेश साहू, अमलेश नागेश के अलावा इस बार प्रकाश अवस्थी भी नजर आएंगे। प्रकाश ना केवल अपने एक्टिंग में परफेक्ट है बल्कि उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यू-ट्यूब से फिल्म क्षेत्र में कदम रखने वाले अमलेश नागेश जितनी तेजी से छॉलीवुड में आए उतनी ही तेजी से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म देकर खुद को साबित करने के साथ स्थापित भी करने में सफलतम स्टार में शामिल हो गए है।
एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता मोहित साहू लेकर आ रहे हैं मल्टी स्टारर फिल्म गुईंया-02 का आज हुआ मुहुर्त
Leave a comment
Leave a comment