रायपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सोमवार को महावीर पार्क अनुपम गार्डन में पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आमजनों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के स्वयंसेवकों के साथ आमजन शामिल थे।