लखमा से मंत्री व विस अध्यक्ष ने कहा कि आप लिखकर दे दीजिए जांच करवाया जाएगा

रायपुर। मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने सुकमा जिले में राशन दुकानों को पहुंच विहीन स्थानों में शिफ्ट करने को लेकर खाद्य मंत्री को घेरा। इस पर दयालदास बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि आप लिखकर दे दीजिए जांच करवाया जाएगा।
लखमा ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि सामान्य क्षेत्र की दुकानों को नक्सलियों के क्षेत्र में शिफ्ट किया गया है ताकि नक्सलियों को राशन पहुंचाया जा सके। कितनी दुकाने केंद्र के भवन में हैं कितनों के केंद्रों में खाद्यान्न गोदाम है? भवन विहिन कितने केंद्र है? कुछ जगह दुकान किराए में चला रहा है उसका किराया कितना है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि जिले में 191 दुकान है। 175 भवन है, 16 दुकान किराये पर चल रहे है। 8 भवन अपूर्ण हैं, 9 भवन पूरे हो चुके हैं। किसी दुकान को 5000 रुपए तो किसी किसी का 4 हजार रुपए महीना किराये पर लिया गया है। लखमा ने कहा स्कूल और पंचायत भवन में दुकानें चल रही हैं तो स्कूल कहां चल रहे हैं। मंत्री ने कहा स्कूल के अतिरिक्त भवन में दुकाने हैं।
कवासी ने पूछा कि कितनी दुकाने शिफ्ट की गई। मंत्री ने कहा कोई भी दुकानों को शिफ्ट नहीं किया गया है। लखमा ने गलत उत्तर बताते हुए कहा कि डुब्बाकोंटा की दुकान रामाराम, चिंतलनार और गगनपल्ली की दुकानों को एर्राबोर ले गए। यहां पहुंच मार्ग ही नहीं है। इस पर कार्यवाही करेंगे क्या? मंत्री ने कहा कि जो भी तथ्य है आप लिखकर दे दीजिए दिखवा लिया जाएगा। लखमा ने इस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आधा दर्जन राशन दुकानों को घोर नक्सली क्षेत्र में क्यों शिफ्ट किया गया, जब पूर्व में संचालित दुकान अच्छे से चल रही थी तो क्या नक्सलियों को राशन पहुंचाने दुकान शिफ्ट किया गया। लखमा ने यह भी कहा कि प्रश्न लगने के बाद दुकान को इधर उधर किया गया। लखमा ने कहा कि सुकमा जिले के कोटे में चावल की कटौती की जा रही। लोगों को चना गुड़ नहीं पहुंच रहा है। इस पर कार्यवाही करेंगे क्या? स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा आप लिखकर दे दीजिए मंत्री जांच करवा लेंगे।