गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – कोटा विधानसभा की कांग्रेस टिकट फाइनल होने के बाद अटल श्रीवास्तव का जिला जीपीएम में पहला कार्यकर्ता भेट मुलाकात कार्यक्रम किया गया वही इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ और पुराने कांग्रेसी नदारत रहे
जबकिं जिन कांग्रेसियों ने कार्यक्रम से किनारा किया वह लंबे समय से कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में अपनी एक अलग पहचान रखते है उन्हें ही कार्यक्रम से किनारा करना पड़ा
आखिर क्या कारण है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नही पहुँचे कार्यक्रम में
अटल श्रीवास्तव का जिले में पहला भेट मुलाकात कार्यक्रम था जहाँ कांग्रेसियों की आंतरिक गुटबाजी देखने को मिली जिसमे कांग्रेस के बड़े चेहरे नजर नही आये वही जब इन वरिष्ठों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना नही दी गई थी न ही उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जिसकी वजह से वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यक्रम से किनारा करते हुए न जाना ही उचित समझा ऐसे में यह बात उठकर आती है आखिर किसके दम पर कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है जबकि यह वही कांग्रेसी है जो भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में जब कांग्रेस का झण्डा उठाने वाला कोई नही बचा था तब इन सीनियर वरिष्ठ कुछ कांग्रेसी थे वो कांग्रेस का कंधा संभाले बैठे थे ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेसियों को न बुलाना कही न कही कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नही है
आपको बता दे कि पेण्ड्रा कोटा विधानसभा के पेण्ड्रा ब्लॉक में 11 बूथ है आते है वही गौरेला में कोटा विधानसभा के 53 बूथ है वही मंचासीन लोगो मे सिर्फ पेण्ड्रा के ही कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नजर आ रहे है मगर गौरेला के वरिष्ठ और सक्रिय कांग्रेसियो को पूछा तक नही गया
कौन से कांग्रेसी नही हुए शामिल : –
गौरेला के लगभग वरिष्ठ और पार्टी के सक्रिय सदस्य जिसमें मनोज गुप्ता गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष गंगोत्री राठौर , सुखदेव सिंह गरेवाल , अशोक शर्मा , मोहम्मद नफीस , घनश्याम सिंह ठाकुर , संध्या राव , आमिर अली , मोहन साहू , नीलेश साहू , वेद कुमार तिवारी , भरत सिंह राजपूत समेत
पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान , इकबाल सिंह , जयदत्त तिवारी , सादिक खान , और पालिका पार्षद शामिल नही हुए