महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से लगवा रहे थे क्रिकेट पर दांव, रायपुर के 10 सटोरिए कोलकाता से गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्र के 10 सटोरिए महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे कि रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लेकर पहुंची है, पूछताछ के बाद उन्हें कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनसे बहुत बड़ी रकम की सीजर (जब्ती) की गई है। कुल रकम नहीं बताई जा रही है।
आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के माध्यम से रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्र के सटोरिए कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है और पूछताछ करने के बाद उन्हें कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नगद राशि और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सटोरियों के निर्देश पर ऑपरेट हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *