रायपुर। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसका असर देर रात से दिख रहा है और सुबह से तो झमाझम चल रहा है। इतनी तेज बारिश है कि सुबह की पाली का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है। शनिवार का साप्ताहिक शासकीय अवकाश है इसलिए निजी कामकाज वाले ही जरूरी काम से निकले हैं। स्कूल जाने वालों की संख्या भी सिमट गई है। सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है। निचली बस्तियों में पानी भरने की खबर भी आ रही है। वहीं कई जगह तो मुख्य मार्ग भी लबालब दिख रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो जून माह में पिछडऩे के बाद जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी काफी अच्छी रही है और बीते 63 दिनों में ही प्रदेश भर में 638.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि अभी तक 594.6 मिमी बारिश होना था। इस प्रकार अभी तक सामान्य से सात प्रतिशत बारिश ज्यादा हो गई है। बीजापुर में प्रदेश भर में सर्वाधिक बारिश 1441.2 मिमी हुई है, जो सामान्य से 110 प्रतिशत ज्यादा है।