पर्यावरण सरंक्षण में युवाओं की भूमिका पर महंत कालेज में हुआ व्याख्यान

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज कला संकाय के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमिताभ दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी, कला संकाय के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत साहू सहित डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉ.राकेश चंद्राकर, डॉ किरण अग्रवाल एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यक्रम में मौजूदगी रही।
आयोजन में ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा कि प्लांटेशन कोई वनडे शो नहीं है इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य हर नागरिक को रोपण करना चाहिए। आने वाला भविष्य ग्लोबल वार्मिंग की प्रभाव से पूरी तरह ग्रसित है, ऐसे में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए यह कहा कि जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए चार महत्वपूर्ण काम को अवश्य करना चाहिए इसमें प्रदूषण बचाने के लिए अपने घर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें, नदी या तालाब के आसपास एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए व उसकी देखभाल करें। पानी के संरक्षण के लिए पानी की फिजूल खर्ची रोकें, खुले नल पानी की बर्बादी को रोकने पहल करें।
उनका कहना था कि बरसाती मेंढक की तरह आवाज लगाने से पर्यावरण को नहीं बचाया जा सकता, जरूरत है तो समर्पण के साथ काम करने की। धरती माता के लिए काम करें। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि समाज में उन लोगों का स्थान बनता है जो नवाचार करते हैं। महाविद्यालय निरंतर इस बात की प्रयास में है कि विद्यार्थियों को नवाचार से जोड़ा जाए और उनके व्यक्तित्व में उन बातों को शामिल किया जाए और एक आदर्श नागरिक आदर्श छात्र तैयार किया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के कला परिषद और अंग्रेजी परिषद का भी गठन किया गया। गठन के बाद पद और गोपनीयता की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *