रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता करने के लिए एरोबिक एवं सेल्फ डिफेंस खेलों का आयोजन गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी में किया गया। जहां कराटे में बी.कॉम द्वितीय की खुशबू साहू व बी.एस.सी की मंजू प्रथम रही वहीं किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बी.एस.सी. की मानसी ने प्रथम स्थान की। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रुप में पूजा शेन्डे और पूनम चन्द्रवंशी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 की थीम शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के लिए खेल को बढ़ावा देना था। इसी थीम को सार्थक बनाते हुए महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा एरोबिक एक्सरसाईज एवं कराटे, किक बॉक्सिंग में छात्रा कु. खुशबु साहू, कु. मानसी, कु. मंजु, कु. कृति साहू, कु. सोनम, कु. ललिता ने हिस्सा लिया। यह आयोजन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रिंकु पांडे के नेतृत्व में हुआ।