शक्ति : – गौठान निस्तारी की भूमि में अवैध डंपिंग , सरपंच की मिलीभगत से हो रहा यह अवैध कारोबार

शक्ति : – गौठान निस्तारी की भूमि में अवैध डंपिंग , सरपंच की मिलीभगत से हो रहा यह अवैध कारोबार

सक्ति : – गौठान और ग्रामीणों की निस्तारी भूमि में लंबे समय से अवैध डंपिंग का कारोबार जोरो से चल रहा है दरअसल मामला सक्ति जिले के ग्राम कचन्दा का है जहाँ की सरपंच ही इस अवैध कारोबार हो अंजाम दे रही है

बताते चले कि ग्राम कचन्दा में सरपंच विमला चौहान है जो अपनी दबंगई दिखलाते हुए शासकीय जमीन खसरा नंबर 887/1 (क) पर बिना किसी अनुमति के फ्लाई ऐश की डंपिंग करा रही है जिससे ग्रामीण हलाकान है

ग्रामीणों ने बताया कि यह भूमि चारागाह की भूमि है जहाँ मवेशी चरते है ठीक इसके बगल से ग्रामीणों की निजी भूमि भी लगी हुई डस्ट और इस अवैध डंपिंग से किसानों की जमीनों को भी बंजर करने का प्रयास किया जा रहा है

ग्रामीण बताते है कि इसके पूर्व में भी सरपंच विमला चौहान द्वारा गांव के निर्मित स्टेडियम फ्लाई ऐश डंप कराकर पूरे स्टेडियम को नष्ट कर दिया इस अवैध डंपिंग से स्टेडियम से लगी किसानों की जमीन खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए इस साल किसान अपनी ही जमीन में खेती तक नही कर पाए .

गांव में सरपंच की दंबगई इस कदर हावी है कि सरपंच कही भी अपनी मनमानी करती है ग्रामीण इसका विरोध करते है तो उन्हें धमकी दी जाती है . उक्त मामले को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर से लेकर तमाम आला अधिकारयों के न्याय की गुहार लगा रहे है मगर इन बेबस ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नही है अफसर भी कुम्भकर्णीय नींद में होए हुए इस तमाशे को निहार रहे है .

ग्रामीण कहते है कि सरपंच की दबंगई में ज्यादा समय नही बचा है जल्दी ही पंचायत चुनाव होने वाला है और इस चुनाव में सरपंच की रंगदारी उतार देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *