00 70- 80 दशक के बालीवुड गेटअप में नजर आई अग्रवाल समाज की महिलाएं
रायपुर। अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा अग्रसेन धाम भवन में रेट्रो थीम पर अग्र सावन उत्सव का आयोजन किया गया जहां अग्रवाल समाज की महिलाएं 70 से 80 दशक के बॉलीवुड कलाकार के गेटअप में नजर आई। इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को सावन उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में अगर हमें खुशहाल रहना हैं तो हमें एक-एक पेड़ लगना जरुरी हैं इससे हरियाली तो रहती हैं साथ ही हमें ऑक्सीजन भी मिलते रहता है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंचल तिवारी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका, महामंत्री ममता अग्रवाल, किशन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, युवा मंडल के राम अग्रवाल, रचना अग्रवाल, बॉबी जैन, रेशम अग्रवाल, प्रचार प्रचार मंत्री ज्योति अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल के अलावा अन्य अग्रबंधु शामिल थे।
अग्र सावन उत्सव में महमूद के गेटअप में रंजना संघी को देखकर सभी तालियां बजाकर हंसने लगे। वे स्टेज में आकर काले से डर गई क्या… हम काले है तो क्या हुआ दिल वाले है… गाने पर डांस करने लगे। संध्या-प्रीती की जोड़ी स्टेज में अंब्रेला के साथ पहुंचे और प्यार हुआ इकरार हुआ… गाने पर एक्ट करते हुए राज कपूर-नरगिस का डायलॉग दुनिया को हंसाने, खुश करने के लिए ये चेहरा लगा रखा है.. कहा। हेलन के गेटअप में नेहा जैन पहुंची। श्वेता अपनी टीम के साथ डमडम डिगा डिगा… सांग पर डांस किया। नीलम ने अपनी टीम के साथ दम मारो दम… सांग में जीनत बनकर डांस परफॉर्म करती दिखी। श्रीदेवी के लुक में सौम्या जैन ने अपनी टीम के साथ मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां है… गाने पर डांस किया। इस अवसर पर पूरे भवन मेट्रो लुक में सजाया गया था जहां सेल्फी प्वाइंट, झूला, ऊट गाडी अनेक और विभिन्न प्रकार से सजावट की गई थी।
जीवन में खुशहाल रहना हैं तो हमें पेड़ लगाना हैं जरुरी – बृजमोहन
Leave a comment
Leave a comment