बच्चों के लिए स्वरोजगार प्रारंभ कर स्वावलंबी बनायें – हरख मालू

00 स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हुआ उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन
00 माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ मुख्य कार्यक्रम

रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान ने उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में विशेष अतिथि शाला समिति के अध्यक्ष हरख मालू ने कौशल विकास के बारे में बताया व विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी प्रदान की। श्री मालू ने कहा कि बच्चों को भविष्य में स्वरोजगार प्रारंभ कर स्वावलंबी बनकर नौकरी देने वाले व्यक्ति बनाना है न कि नौकरी के लिए लाइन लगाकर खड़े रहने वाला।
सुमन मुथा (प्रांत महिला सह समन्वयक) ने स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में जानकारी दी और बताया कि 15,वीं शताब्दी में विश्व का 32 प्रतिशत उत्पादन भारत में हो रहा था। आज फिर से 2024 में 1.36 लाख स्टार्ट अप है। विश्व में 5 वे नम्बर की अर्थव्यवस्था है आज भारत की। है। इसलिए आप भी उद्यमी बनें स्व रोजगार अपनायें। उद्यमिता का जैविक पथ दिखाने हेतु 37 करोड़ स्टार्ट अप का देश पुस्तक का विमोचन भी किया गया। सफल उद्यमी श्री संदीप साहू का सम्मान किया गया। विद्यालय उप प्राचार्य राजकुमार राव, गजेन्द्र मिश्रा, सुनील गायकवाड़, अजय गुप्ता, शिक्षकगण सहित 150 छात्र उपस्थित थे।
दिशा कॉलेज में भी छात्रों के बीच स्वावलंबी भारत अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत पर डॉ इला गुप्ता (साइकोलॉजिस्ट) सुमन मुथा (प्रांत महिला सह समन्वयक) और गजेंद्र (पूर्ण कालिक) और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल तिवारी उपस्थित थे।
प्रणवानंद अकादमी के बीएसएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच की प्रान्त महिला सह संयोजक श्रीमती शीला शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वावलंबी और अपना स्वयं का स्टार्टअप खड़ा करने का आग्रह किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनंदिता घोष, डॉ श्याम शर्मा, दिग्विजय भाकरे, सिद्धार्थ शर्मा, दीपक अग्रवाल, अंजली केडिया, अपर्णा मिश्रा, विवेक वर्मा सहित 140 छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *