रायपुर। भारतीय डाक विभाग के रायपुर डाक संभाग द्वारा स्वच्छता से श्रेष्ठ सेवा 2024 के तहत प्लास्टिक की थैली के स्थान पर कपड़े के थैले को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आम जनता के लिए बैरन बाजार पोस्ट ऑफिस, रायपुर में नि:शुल्क थैला सिलवाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बैरन बाजार पोस्ट ऑफिस, रायपुर के प्रांगण में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कोई भी जन-सामान्य पुराने कपड़े लाकर, अधिकतम 2 थैले सिलवा सकते हैं। इस सेवा का उदघाटन रायपुर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक श्री हरीश कुमार महावर और उपअधीक्षक श्री सौरभ कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।