रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के तैल चित्र पर मंगलवार को उनकी जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत एवं विधायकगण द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।