महापौर ढेबर व अन्य पर एफआईआर

रायपुर। विधानसभा घेराव के लिए निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के बीच कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झूमाझटकी हो गई थी। महापौर एजाज ढेबर,आशीष द्विवेदी समेत कुछ अन्य के खिलाफ वीडियो फूटेज के आधार पर पुलिस कर्मियों ने ही पुलिस से गाली-गलौच और धक्कामुक्की किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। शासकीय सेवकों के साथ ड्यूटी के बीच इस प्रकार का कृत्य अपराध के दायरे में आता है। इसी आधार पर एफआईआर करायी गई है। उधर महापौर ढेबर ने कहा है कि राजनीतिक द्वेषवश यह एफआईआर करायी गई है,जनहित के मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन यदि राजनीतिक दल व उनके प्रतिनिधि नहीं करेंगे तो कौन करेगा?