मरवाही – विधायक के नाम पर चल रहा वसूली का खेल , ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल ,

मरवाही – विधायक के नाम पर चल रहा वसूली का खेल ,

जीपीएम : – छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने तीन महीने ही हुए है इन तीन माह में नेताओ और उनके कार्यकर्ताओ की राजनीति सर चढ़ कर बोलने लगी है महज तीन महीने में ही कार्यकताओं ने वसूली का खेल शुरू कर दिया और तमाम विभागों और अधिकारियों को विधायक का नाम और रुतबा बता कर राशि की मांग करने लगे है .

दरअसल मामला मरवाही विधानसभा का है जहाँ राज्य गठन के बाद यह पहला मौका था जब भाजपा ने यहाँ से अपनी जीत दर्ज कराई सीधे साधे सरल स्वभाव के प्रणव मरपच्ची जो पूर्व सैनिक भी है वह जीत कर आए जीत के बाद इनकी सिधाई कहिए या भोलापन मगर कार्यकर्ताओ का रुतबा तो सांतवे आसमान में है कार्यकर्ता विधायक का नाम ले लेकर वसूली के खेल में लगे हुए है हालांकि वसूली विधायक के नाम पर ही हो रही है अब यह वसूली विधायक खुद करा रहे है या कार्यकर्ता इसमें संलिप्त है गंभीर विषय है जिसपर विधायक को संज्ञान लेना चाहिए .

सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडियो के बाद विधायक की कार्यशैली में कई सवाल खड़े होने लगे है

सुनिए रिकार्डिंग : –

इस ऑडियो की पुष्टि जनसंवाद टुडे नही करता

उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई , जिसमें मरवाही के विधायक के नाम पर भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष धान मंडी के प्रबंधक से राशि की मांग कर रहे है

उक्त मामले की जानकारी के लिए विधायक मरवाही से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर संपर्क नही हो पाया .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *