रायपुर। आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं,सुख ही नहीं दुख के क्षणों में भी उनके हौसले के आगे परिवार व समाज को सोचने मजबूर होना पड़ जाता है। एक वैसा ही भावुक पल कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भाठागांव में देखने को मिली जब दो माह के अंतराल में ही मुस्कान व निधि जैसी बेटियों ने पहले पिता और उसके बाद मां का अंतिम संस्कार किया। बहते आंसुओं के बीच जिस प्रकार अपने मां-पिता को कांधा देकर शमशान घाट पहुंचाया साथ चल रहे लोगों के भी आंसु निकल गए।
दो महीने पहले पिता कृषक मनोज साहू की मौत हुई थी और आज मुस्कान और निधि की माँ प्रभा साहू की भी मौत हो गई और गाँव वालों की सहमति से माँ को भी दोनों बहनों ने कंधा देकर शमशान घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की।
वैसे तो मौत जीवन का शाश्वत सत्य लेकिन कभी-कभी कुछ मौतें जेहन में भी बस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भाठागांव का हैं जहां दो महीने पहले कृषक मनोज साहू की मौत हो गई थी और उनका कोई पुत्र नहीं होने के कारण मुस्कान और निधि ने उन्हें कंधा देकर शमशान घाट पहुंचाया था। बुधवार को मनोज की 40 वर्षीय धर्मपत्नी प्रभा साहू की भी मौत हो गई और इस बार भी उनकी दोनों बेटियों ने बेटा होने का धर्म निभाते हुए माँ की अर्थी को कांधा देकर शमशान घाट पहुंचाया। मृतक दंपत्ति ने कुछ माह पहले ही अपनी दोनों बेटियों की शादी कर विदा किया था। अंतिम यात्रा में शामिल विश्वनाथ साहू पारख, दिनेश, ताराचंद, खिलेश, भूपेंद्र, भूषण, शैलेंद्र, गजेंद्र, नरसिंह जुगल साहू सहित परिजन व ग्रामीण भी इस दुखद समय के साक्षी बने। मुस्कान-कुणाल साहू जोरातराई जो जनपद सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू की बहू है एवं निधि-शेखर साहू ग्राम अमोदी आरंग में ब्याही गई हैं।
भावुक पल..दो महीने के अंतराल में मां और पिता का बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
Leave a comment
Leave a comment