रायपुर। बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में आज चौथे सावन सोमवार को उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर बूढ़ेश्वर बाबा की पालकी सजायी गई थी। शिवजी की प्रतिकात्मक मूर्ति की सुंदर सजावट सिर पर पगड़ी,माथे पर चंद्र, हाथ में त्रिशुल के साथ आकर्षक वेशभूषा में सजे-धजे शिवजी के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। संध्या जैसे ही अभिषेक श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शिवजी के पट खुले हर हर महादेव, जय महाकाल, जय भोलेनाथ के जयकारे से समूचा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूरे प्रदेश भर से कांवारिये भी आज बूढ़ेश्वर बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर की भी रंग बिजली के झालर, केले व आम पत्तों के तोरण द्वार से सजावट की गई है।