नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर बिना टेंडर के हो रहा भ्रष्टाचार , सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद में बाउंड्री वाल , किचन सेट , सीसी रोड के कार्यो को टुकड़ो में बांटकर ठेकेदार को किया जा रहा उपकृत ,
नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर बिना टेंडर के हो रहा भ्रष्टाचार , सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद में बाउंड्री वाल , किचन सेट , सीसी रोड के कार्यो को टुकड़ो में बांटकर ठेकेदार को किया जा रहा उपकृत
पेण्ड्रा : – मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद स्कूल जहाँ बाउंड्री वाल , किचन सेट , सीसी रोड निर्माण कार्यो में अलग-अलग टुकड़ो में बांटकर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है
बताते चले कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय जो पेण्ड्रा नगर पालिका क्षेत्र में आता है उसमें ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर नियमो को ताक में रखकर प्राइवेट ठेकेदार को उपकृत किया जा रहा है जबकि नियमतः नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत को एजेंसी नही बनाये जाने का नियम है .
महत्वपूर्ण बात है उक्त कार्य की राशि खनिज न्यास निधि (DMF) से जारी की गई है उक्त राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यो में ख़र्च किया जाता है मगर जिले के विकास कार्यो की राशि से ठेकेदार को उपकृत किया जा रहा है उक्त कार्य के लिए जिला खनिज न्याय निधि से लगभग 47 लाख का कार्य होना है जिसमे नियमतः पहले टेंडर प्रक्रिया से किया जाना न्यायोचित होता मगर इतने बड़े कार्य में बिना किसी टेंडर वर्क के पूरा कार्य प्राइवेट ठेकेदार के माथे छोड़ दिया गया मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार को सीधा फायदा पहुँचाने के लिए ठेकेदार को अग्रिम 10 लाख की राशि जारी भी कर दी गई है .
मामले की गंभीरता को देखते हुए पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष ने सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम की महत्वाकांक्षी योजना में ग्राम पंचायत से मिलिभगत करके भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जबकिं नियमतः इतने बड़े कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए मगर ठेकेदार को फायदा पहुँचाने के लिए संबंधित ठेकेदार को अग्रिम 10 लाख की राशि जारी भी कर दी गई है
उल्लेखनीय है कि इन दिनों चुनाव का समय चल रहा है जहाँ शासन और शासन की नुमाइंदगी करने वाले स्वामी आत्मानंद का बखान कर चुनावो में माहौल बना रहे है वही सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में चल रहा भ्रष्टाचार सारे दावों की पोल खोलता हुआ नजर आता है . शिक्षा देश की रीढ़ है शिक्षा के मंदिर में इस तरह से चल रहे भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका जवाब इन जिम्मेदारों को देना चाहिए कि आखिर किस विकास की बात कर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे है .