रायपुर। गौरवपथ राजातालाब निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व आरडीए अध्यक्ष ललित तिवारी का शुक्रवार को दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। वे महामाया देवी मंदिर पुरानी बस्ती के ट्रस्टी और श्याम टाकीज के मालिक थे। वे पंडित स्व.श्यामाचरण तिवारी के पुत्र और पूर्व विधायक स्व.शारदाचरण तिवारी के भतीजे थे। कांग्रेस की राजनीति में वे स्व.मोतीलाल वोरा के करीबी थे। अंतिम संस्कार कल 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मारवाड़ी श्मसान घाट में किया जायेगा।