रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवभारत नवराष्ट्र परिवार के प्रधान संपादक श्री विनोद बाबू माहेश्वरी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने श्री माहेश्वरी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि श्री विनोद बाबू माहेश्वरी ने जनोन्मुखी पत्रकारिता के माध्यम से आम जनता के जीवन को सुगम बनाने का भरसक प्रयास किया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।