लड़कियों के गायब होने जैसे गंभीर विषय पर आधारित है सीजी फिल्म आखिरी फैसला

रायपुर। भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन और श्रद्धा सिनेमा प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 30 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो गई। पहले ही दिन दर्शकों की जबरदस्त भीड़ सिनेमाघरों में दिखाई दी क्योंकि आखिरी फैसला अनुत्तरीत कई प्रश्न खड़े करते है कि आखिर लड़कियों की गुमशुदगी के पीछे का सच क्या है ? छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों से गायब की गई लड़कियों के मामले को फिल्म के माध्यम से छेड़ा है, जिस पर शासन-प्रशासन को भी संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
फिल्म आखिरी फैसला की कहानी एक गांव से लड़कियों के गायब हो जाने की घटना से शुरू होता है। जिसके बीच गांव के खुशहाल परिवार, भाई-बहन और हीरो-हीरोईन के प्यार के अलावा फिल्म में वह सबकुछ है जो एक दर्शक के लिए बतौर मनोरजंन चाहिए। फिल्म में नवयुवतियों के अपहरण से जुड़े सच के किस्से को फिल्मी रूप में देकर कई अनुत्तरित सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई है। सभी कलाकार अपने किरदार में फिट हैं और अपनी भूमिका में वे कहानी के अनुरूप लगते हैं। सभी ने अच्छा काम किया है। फिल्म के हीरो अपनी अदाकारी के प्रति सशक्त लगे हैं तो वहीं हीरोईनें पर्दे पर खुबसूरत लगी हैं, चरित्र अभिनेताओं का काम भी अच्छा है। फिल्म के गाने अच्छे है, परन्तु इसे फिल्म के पर्दे पर ही सुनना-देखना अच्छा लगता है। फिल्म के एक गीत जो भाई-बहन के प्यार पर आधारित है, सराहनीय गीत है। एक गीत जो पुलिस वालों पर फिल्माया गया है, उसे फिल्म का जबरदस्ती हिस्सा बनाया गया प्रतीत होता है।
फिल्म देख कर निकल रहे दर्शकों के मन में फिल्म के लड़कियों के गायब होने को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिरी फैसला टॉकीज में तो हो जाता है परन्तु असल में इसका आखिरी फैसला होना अभी बाकी है। कुल मिलाकर विषयान्तर्गत होते हुए भी फिल्म में दर्शकों के लिये फुल मनोरंजन भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *