रायपुर। जैसे कि मौसम विभाग ने बताया है आज छत्तीसगढ़ से मानसून विदा हो रहा है। मतलब इस मानसून सीजन का आखिरी दिन। वैसे तो अच्छी बारिश काफी दिनों से थमा हुआ है और उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल है,कड़क धूप और तेज होगा ऐसा विभाग बता रहा है। लेकिन सोमवार को दोपहर बाद अचानक झमाझम बारिश शुरु हो गई जो ज्यादा देर नहीं लगभग दस-पन्द्रह मिनट बाद बंद भी हो गई। हालांकि रूक-रूकर फिर बारिश होने लगी। यानि की अब जो बारिश आगे हो गई तो किसी सिस्टम के गुजरने से या और कारण विभाग की ओर से गिना दिया जायेगा। अधिकृत रूप से उन्होने कह दिया है कि छत्तीसगढ़ से सोमवार को मानसून की विदाई हो गई।