श्रीनिवाशन राव की एक और करतूत अपने कनिष्ठ अधिकारियों पर बना रहा वसूली का दबाव , वनमंत्री केदार कश्यप के नाम का मुखौटा बनाकर उगाही का खेल – खेल रहा राव : –
श्रीनिवाशन राव की एक और करतूत अपने कनिष्ठ अधिकारियों पर बना रहा वसूली का दबाव , वनमंत्री केदार कश्यप के नाम का मुखौटा बनाकर उगाही का खेल – खेल रहा राव : –
रायपुर : – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है वन मंत्रालय की जवाबदारी बस्तर टाइगर के नाम से विख्यात केदार कश्यप को मिली जैसे ही मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर वायरल हुई छत्तीसगढ़ का एक सबसे बड़ा भ्रष्ट अधिकारी अपने भ्रष्ट खेल में लग गया .
दरअसल हम बात कर रहे है IFS श्रीनिवाशन राव की जो मो. अकबर का सबसे चहेता अधिकारी था जिसने भूपेश बघेल के पांच सालों के कार्यकाल में इतना भ्रष्टाचार किया जितना शायद जंगल विभाग के इतिहास में नही हुआ होगा राव ने इन पांच सालों में इतनी अकूट संपत्ति कमाई की आज आंध्रा में श्रीनिवाशन राव की कई बड़े बडे मॉल चल रहे है
सिस्टम के लिए खतपतवार है श्रीनिवाशन , खतपतवार (लेंटाना ) कटाई का भी पैसा डकार गया राव
जैसे खतपतवार होता है उसे जितनी बार भी काटा जाए वह पुनः पहले से ज्यादा वृहदता से उगता है और फैलता है श्रीनिवाशन राव पूरे सिस्टम के लिए खतपतवार की तरह का है तब तो इस अधिकारी ने खतपतवार ( लेंटाना ) उन्मूलन के नाम पर प्रदेश भर में जमकर घोटाला किया इस एक मद के पैसे की गणना अगर की जाए और जमीनी स्तर पर इसकी सूक्ष्मता से जांच कराई जाए तो यह लालू के चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला साबित होगा
सत्ता बदलते साथ अपने कनिष्ठ अधिकारियों से उगाही के खेल में लगा राव , आंध्रा के RSS प्रमुख का दे रहा हवाला
सत्ता बदलने और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद राव अपने काले कारनामो के खेल में लग गया है वह अपने कनिष्ठ अधिकारियों को फोन लगा-लगाकर पैसे ही उगाही करने में लीन हो गया है और कनिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बना रहा है कि वनमंत्री केदार कश्यप को वनविभाग की जवाबदेही श्रीनिवाशन राव के कहने पर मिली है और भाजपा शासन काल के पांच साल अब वही प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर रहेगा इसलिए सारे CCF संभागीय अधिकारियों पर इस बात का धौस दिखाते हुए वसूली की जा रही है
इतना ही नही श्रीनिवाशन राव वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किंरण देव से अपनी कारिबीयत बताकर अधिकारियों में दहशत पैदा कर रहा है चूंकि राव पहले जगदलपुर में पदस्थ था और पदस्थ अवधि में किंरण देव से राव अपनी घनिष्ठता बताकर वसूली कर रहा है
तत्कालीन समय में जगदलपुर में पदस्थ SDO , DFO और रेंजर आज उच्च पद पर आसीन हो चुके है श्रीनिवाशन राव उनका भी सहारा लेकर अपने उगाही में लगा हुआ है
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि उनपर श्रीनिवाशन राव द्धारा जबरन दबाव बनाकर पैसे ही मांग की जा रही है इतना ही नही सीसीएफ के जरिये कई डीएफओ को भी प्रताड़ित किया जा रहा है .
इस प्रकार दबाव बनाने के लिए राव की आंध्रा के आरएसएस प्रमुख का भी जिक्र कर रहा है कि आरएसएस प्रमुख के संरक्षण होने की वजह से राव का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता वह जैसा चाहेगा वैसा ही इस शासनकाल में भी होगा .
सरकार सत्ता तो बदल गई मगर प्रशासन में किसी भी तरह का बदलाव अब तक न होना इन अधिकारियों के हौसले को बुलंद कर रहा है और यह अधिकारी आज भी बेधड़क वसूली के खेल में लगे हुए है तब जरूरी यह हो जाता है कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसते हुए इन अधिकारियों पर सूक्ष्मता से जांच करवाई जाए ताकि इनके काले कारनामे उजागर हो सके .