00 स्व. सूरज मेहर के परिजनों को दिया जाएगा एक शो का कलेक्शन
00 13 को होगी रिलीज, आज हुआ पोस्टर विमोचन
रायपुर। एक पेपर की खबर देखकर दो दोस्तों की सोच पर आधारित हैं कि छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार तो है ही बॉलीवुड के कलाकार भी सिने प्रेमियों को देखने को मिलेगा जिसमें फिल्माया गया है कि किस तरह लड़कियों का अपहरण कर अपराध को अंजाम दिया जाता है। फिल्म 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी, इससे पहले बिलासपुर में 4 सितंबर को ओपन मीट का आयोजन किया गया है। रायपुर प्रेस क्लब में रविवार को निर्देशक सतीश जैन के विशेष अतिथि में फिल्म के पोस्टर का विमोचन हुआ। इस दौरान फिल्म के निर्माता यामिनी गणपत्ति देवांगन, डी.के. देवांगन, निर्देशक आदिश कश्यप, डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय, हीरो रवि साहू, हीरोईन दीक्षा जायसवाल, सोनाली सहारे, अमित चक्रबर्ती, तरूण देवांगन, पूजा टांडेकर, सिमरन देवांगन सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता गणपति देवांगन ने स्व. सूरज मेहर के परिजनों को एक शो के कलेक्शन का सहयोग देने की घोषणा की।
इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि एक पेपर की खबर पर आधारित सत्य घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में पारिवारिक ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस के साथ फिल्म में किडनैप की अनुछई कहानियों को दिखाया गया है कि किस तरह लड़कियों का अपहरण कर अपराध को अंजाम दिया जाता है। इसके खुलासे के साथ ही युवा व समाज के लिए सीख है। कोविड-19 के दौरान इस कहानी की उपज हुई और दो दोस्त मिलकर युवतियों का अपहरण करने की सोचा लेकिन बाद में उन्होंने इसे पर्दे पर उतारने का आखरी फैसला लिया और इस तरह फिल्म का निर्माण हुआ।
फिल्म की शूटिंग लगभग 40 दिनों में पूर्ण किया गया है। फिल्म में लगभग 6 गाने हैं जो सोशल मीडिया में पहले ही वायरल हो रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार रवि साहू है, इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरीगी बी.ए. फाईनल ईयर की हीरोईन दीक्षा जायसवाल एवं बी.ए. सेकेंड ईयर की हीरोईन सोनाली सहारे,इसके अलावा अमित चक्रबर्ती, तरूण देवांगन, गणपति देवांगन, पूजा टांडेकर, सिमरन देवांगन भी नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीउड के कलाकार दीपक सिर्क प्रलयनाथ गेंडा स्वामी फेम, अब्दुल गफार खान जिन्होंने रामायण सिरियल में कुंभकरण का रोल अदा किया है। फिल्म की शूटिंग रायपुर, बिलासपुर, कोनी, रानीगांव, कोरबा, सतरेंगा में हुई है।
आखिरी फैसला में छॉलीवुड के साथ बॉलीवुड के कलाकार भी आएंगे नजर
Leave a comment
Leave a comment