रायपुर स्टेशन पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

00 लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर फेल होने से लिफ्ट संचालन में बाधा आई
रायपुर। मंगलवार 6 अगस्त को रायपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 पर लिफ्ट में वजन से अधिक लोगों के सवार हो जाने से खराब हो गई लिफ्ट से सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने तत्काल कदम लिफ्ट में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस संबंध में रेलवे रायपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में प्रथम दृष्टया यह पता चला कि लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर खऱाब था यात्रियों के लोड को सेंस नहीं कर पाया और लोडसेंसर फेल हो गया। रायपुर स्टेशन पर लगी लिफ्ट के अंदर 8 यात्री एक साथ आ-जा सकते हैं। लिफ्ट में कुल 528 किलो वजन की क्षमता है। यात्रियों की संख्या लगभग 10 के आआसपासथी जो क्षमता से अधिक थी और साथ मेंअत्यधिक समान होने के कारण लिफ्ट ओवर लोडेड होने से उक्त घटना घटित हुई। इस लिफ्ट का मासिक मेंटेनेंस 22 जुलाई को किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्टेशन पर उपस्थित वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षक यादव राम ध्रुव, ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी उमा के द्वारा शिफ्ट ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव को दिया, उक्त सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑपरेटिंग स्टाफ पंकज कुमार साहू, ट्रेन लाइटिंग स्टाफ विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट व्यवधान में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया उन्हें सुरक्षित रूप से लिफ्ट का कांच खोलकर बाहर निकल गया उक्त घटना में किसी भी यात्री को किसी भी तरह चोट नहीं आई एवं किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई । लिफ्ट में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सभी यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये । किसी भी यात्री को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी । वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियरों द्वारा विभागीय जांच की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *