पाखंडी चुटियाधारी बनिया गणेश के बाद अब दुर्गोत्सव में चेहरा चमकाने की तैयारी में जुटा
रायपुर : – पाखंडी चुटियाधारी बनिया धार्मिक चोला ओढ़े सबसे बड़ा सफेदपोश है . पाखंडी बनिया अपने आप को बड़ा धर्माधिकारी साबित करने में जुटा हुआ है . दो चार बड़े धार्मिक आयोजन क्या करवा लिए अपने आप को हिंदूवादी मठाधीश समझ बैठा है .
लटका-झटका ऐसा कि सत्ता पार्टी के नेताओं को अपने मोहजाल में भी फांस लिया तभी तो अधिकांश आयोजन में यही कथित नेता अतिथि बनकर सहज ही पहुंच रहा हैं . इस बार राजधानी के गणेशोत्सव में इसी शख्स का चेहरा प्राय: हर पंडाल में घूमते रहा घूमना भी स्वाभाविक था क्योकि लिफाफा भी समितियों को वजनदार पहुंचा था . सोशल मीडिया में चेहरा चमकाने के लिए उक्त चुटियाधारी साथ में विडियोग्राफी और फोटोग्राफर लेकर चलता था जैसे ही पंडाल में पहुंचा स्वागत सत्कार के चंद मिनट बाद पंडाल का फोटो और विडियो वायरल हो जाता था। अंदाज ऐसा कि बालीवुड का हीरो भी फेल हो जाए।
चर्चा तो इस बात की भी होते रही कि शहर के प्रमुख चौराहे में बप्पा के विसर्जन झांकी के लिए उस जगह पर स्टेज तान दिया जो कि रायपुर के सबसे वरिष्ठ विधायक के लिए बनना था . दिग्गज नेता के समर्थक गुस्से में आ गए लेकिन उन्हे समझा लिया गया और मामले को दबा भी दिया गया।
फिर क्या था नचनिया-गवईया के साथ पूरा साजो सामान स्टेज पर मौजूद था और चल झांकी का स्वागत कर पाखंडी बनिया फिर अपना चेहरा चमका लिया। अब आगे रास गरबा व दुर्गोत्सव समितियों से संपर्क में जुटे हुए है ताकि फिर से महिमामंडित हो सके। अब आयोजनकर्ताओं को क्या,जब बैठे ठाले प्रायोजक मिल जा रहा है। ये भी पता चला है कि अब तो सुबह से रात तक ऐसी कई टोली उनके दरवाजे पर डटे रहती है। लेकिन दाद तो देनी पड़ेगी,कहां से आए अनजान चेहरा आज राजधानी का चर्चित चेहरा बन चुका है। भले ही इस पाखंडी के चेहरे के पीछे की सच्चाई कुछ और है..?