खेत में बैल घुसने के विवाद को सुलझाने पंचायत की बैठक में एक ग्रामीण की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के थाना भोपालपट्टनम क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बारेगुड़ा में दो लोगों के बीच खेत में बैल घुसने को लेकर हुए मामूली विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत ने बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान आपसी कहासुनी का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद आरोपी नरेंद्र कावटी ने चाकू से चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस घटना में मोरल बनैय्या की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, सभी घायल बनैय्या परिवार से हैं, जिनका उपचार भोपालपट्टनम के अस्पताल में चल रहा है। पंचायत की बैठक के दौरान मामूली कहा सुनी मे हत्या जैसी वारदात हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरला बनैय्या का बैल नरेंद्र कावटी के खेत में घुसकर उत्पात मचाता था और फसल को बर्बाद कर देता था। इस बात को लेकर रविवार को पंचायत की मीटिंग बुलाई गई, इस बैठक में सभी लोग मौजूद थे। नरेंद्र कावटी के परिवार के लोग और मोरला बनैय्या के परिवार के लोग भी पंचायत की मीटिंग में थे। बैठक जैसे ही शुरू हुई दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी, उसके बाद नरेंद्र कावटी ने बनैय्या परिवार के चार लोगों पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले में मोरला बनैय्या की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं इस घटना में बनैय्या परिवार के तीन लोग घायल हैं।
ग्राम पटेल अरुण कावटी ने बताया कि मोरला बनैय्या का बैल अक्सर नरेंद्र कावटी के खेत में घुस जाया करता था, जिसकी वजह से हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कोटवार, पटेल और महिला सरपंच मौजूद थी, उनकी मौजूदगी में नरेंद्र कावटी ने मोरला बनैय्या और उसके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें मोरला बनैय्या की मौत हो गई है। भोपालपट्टनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि बारेगुडा हत्या मामले कि जांच की जा रही है, हत्या के आरोपी नरेंद्र कावटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार सुबह मृतक मोरला बनैय्या के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *