एक फोन पर फौती नामांतरण हुआ दर्ज, पेशी की तारीख भी मिली

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर अब दिखने लगा है। राजस्व प्रकरणों का समाधान भी जन समस्या निवारण कॉल सेंटर से होने लगा है। फौती नामांतरण डेढ़ महीने से दर्ज नहीं होने की समस्या कॉल सेंटर में पहुंची और दूसरे दिन प्रकरण को तहसील कार्यालय में दर्ज भी कर लिया गया और पेशी की तारीख भी जारी कर दी गई।
तिल्दा-नेवरा के श्री रितिश सरकार की जमीन का फौती नामांतरण नहीं होने की समस्या श्री राकेश मिश्रा ने दर्ज कराई थी। श्री मिश्रा का कहना था कि फौती नामांतरण के लिए तिल्दा-नेवरा तहसील कार्यालय में की थी, लेकिन डेढ़ माह से प्रकरण को दर्ज नहीं किया जा रहा था। महीनों तक प्रकरण दर्ज नहीं होने से परेशान थे, तभी कॉल सेंटर में फोन किया गया और अपनी समस्या दर्ज कराई गई। इसके तत्पश्चात समस्या दर्ज होने के दूसरे ही तिल्दा-नेवरा तहसील में दर्ज कर लिया गया है। राजस्व मामले का नंबर और पेशी की तारीख भी दे दी गई। इस संबंध में आवेदक को भी जानकारी दे दी गई। इस प्रकरण का निराकरण होने से आवेदक भी खुश है।