रायपुर। होटल बेबीलॉन कैपिटल के बाद होटल पिकाडली में जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को सरस्वती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 13 का अपराध दर्ज किया है।
मुखबीर की सूचना पर क्राइम यूनिट और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल पिकाडिली के कमरा नंबर 311 में दबिश दी। वहां जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा। बेबीलोन कैपिटल मामले में हुई किरकिरी के बाद पुलिस ने कल पकड़ाए सभी जुआरियों के नाम जारी किया है। इनमें संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण (पुलिस ने इसका सरनेम नहीं बताया) अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी शामिल हैं। इनसे 4,07,000 रूपये एवं ताशपत्ती जप्त किए गए । पुलिस ने होटल मालिक के विरूद्ध भी अपराध दर्ज करने की जानकारी दी है।
होटल पिकाडली से 9 जुआरी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment