रायपुर। माना स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 700 ट्रेनी एसआई, एएसआई और सिपाहियों ने सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुम हर पारा पर सामूहिक जुबा डांस किया। जो अपने आप में एक रिकार्ड बताया जा रहा है। जवानों में ट्रेनिंग के बाद स्ट्रेस दूर करने के लिए ये यह डांस कराया गया।