00 गरिमा-स्वर्णा दिवाकर पेश करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर। आज गांव से शहर तक चारों ओर आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना और गरबा नृत्य की धूम है और दशहरा उत्सव की तैयारी भी जोरों पर हैं। रायपुर ग्रामीण के बोरियाखुर्द में तृतीय वर्ष भी दशहरा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां 55 फीट ऊंचे रावण व 40-40 फीट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण दहन के लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक चलने वाले रोमांचकारी आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा तथा रात्रि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, यह कार्यक्रम स्वर्णा, गरिमा दिवाकर समूह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी जी, कार्यकारी अध्यक्ष लच्छुराम राम निषाद, संरक्षक एन.के. शुक्ला, रामधार साहू, रामजी साहू, मनहरण साहू, सचिव श्री रुद्र कुमार साहू ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि दशहरे के दिन ही प्रात: 10 बजे से बच्चों एवं युवाओं के लिए निशुल्क पतंगबाजी एवं दोपहर 3:30 बजे से नगर के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। सायं काल 4:30 बजे श्री राम चन्द्र, सीता व लक्ष्मण का पूजन आरती, दर्दीप प्रज्वलन व भव्य रामलीला का मंचन होगा इसके बाद विशालकाय रावण कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन होगा।
बोरियाखुर्द में तीसरे वर्ष होगा 55 फीट के रावण के पुतले का दहन
Leave a comment
Leave a comment