रायपुर। हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने ऑब्जर्वर बनाया है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 9 आईएएस अफसरों जिनमें हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जय प्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी का नाम शामिल है। इसके अलावातीन आईपीएस अफसरों प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, उदय किरण को ऑब्जर्वर के बनाकर यहां चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। बतादें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में (18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर) विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतगणना एक साथ चार अक्टूबर को होंगे।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में छग के 12 अधिकारी बनाए गए ऑब्जर्वर
Leave a comment
Leave a comment