रायपुर की 80 सहित 108 महिलाओं का 8 को होगा सम्मान

रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को रायपुर की 80, भोपाल व झारखंड की 1-1 सहित 108 महिलाओं सहित 51 संस्थाओं का वृंदावन हॉल, सिविल लाईन्स में शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह व लाहोटी मित्र मंडल के द्वारा किया गया है। सम्मान समारोह का यह 12वाँ वर्ष है।
कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण लाहोटी, मुख्य संरक्षक छबिलाल सोनी, रविंद्र सिंह, अन्नपूर्णा शर्मा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रत्येक सम्मानित महिलाओं को पगड़ी, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, रजत प्रतिमा, शाल, श्रीफल, माला, बैच, बैग, कीट इत्यादि से सम्मानित किया जावेगा। साथ ही आडियो, वीडियो क्लीपिंग कराई जावेगी। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सविता जग्गी, श्री रविन्द्र सिंह, श्री नंदकुमार वर्मा, श्री धर्मेन्द्र दुर्घा, श्री हीरानंद दुल्हानी, श्री राजेश बस्लोटा एवं श्री राजेन्द्र सेठिया उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, कु. रिया तिवारी, श्रीमती सीमा कटंकार, श्रीमती शुभांगी आप्टे, श्रीमती गौरी अवधिया, श्रीमती अरूणा यादव, गौरव दुबे, जे.एस. ठाकुर, देवेन्द्र सोनी, शिफा सोनम, श्रीमती अनिता अग्रवाल, महेश अशपालिया, चेतन चंदेल, शैलेष अवधिया, आलोक शर्मा, सिद्धार्थ बगरिया, श्रीमती सुषमा ध्रुव, श्रीमती शीला प्रजापति, श्रीमती सुषमा तिवारी इत्यादि हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *