संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने सम्मानित किया

बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में 5 मार्च’ को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 3 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया।
• श्री गणेश राम, पॉइंट्स मैन-A / सरोना / रायपुर मंडल ने 5 फरवरी को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्व संबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को संरक्षित रवाना किया गया ।
• श्री मनोज कुमार, टीएम-IV (गेट कीपर) /डोंगरगढ़ / नागपुर मंडल ने 2 फरवरी को रेलवे फाटक क्रमांक 477 पर डोंगरगढ़-पनियाजोब के बीच ड्यूटी के दौरान उन्हे कुछ टूटने की आवाज सुनाई दी । इन्होने तुरंत ही रेलवे फाटक के आस-पास निरीक्षण किया और पाया कि अप लाइन पर ओएचई तार टूटा हुआ है । उन्होंने तत्काल सर्व संबन्धित को सूचित किया और रेल लाइन को बैनर फ्लैग लगाकर संरक्षित किया । तत्पश्चात, आगे की कार्यवाही कर इस लाइन पर ट्रेनों को रवाना किया गया ।
• श्री. कृष्णकांत तिवारी, ट्रैक मेंटेनर-IV / आमगांव / नागपुर मंडल 1 फरवरी को, ठंडे मौसम में अपने गश्त ड्यूटी के दौरान रात में लगभग 01.25 बजे, डाउन लाइन पर रेल फ्रैक्चर देखा । उन्होंने तुरंत बैनर फ्लैग द्वारा ट्रैक की सुरक्षा की और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रैक को सामान्य यातायात के लिय ठीक किया गया ।
संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *