मुम्बई-न्यूयार्क विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने का जुड़ा तार राजनांदगांव से, नाबालिग को मुंबई ले गई पुलिस

00 गिरफ्तार नाबालिग हैं साइबर का जानकार
राजनांदगांव। इंडिगो की इंटरनेशनल मुम्बई-न्यूयार्क विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले का तार राजनांदगांव से जुड़ा मिला है और मुंबई पुलिस की एक टीम ने द्वीट करने वाले मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए राजनांदगांव पहुंची और राजनांदगांव पुलिस की मदद से नाबालिग को गिरफ्तार कर अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग साइबर मामले में काफी जानकार है। इससे पहले उसने राजनांदगांव के एक पत्रकार कमलेश सिमनकर का एकाउंट भी हैक कर लिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस संबंध में राजनंदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने कहा कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुम्बई पुलिस की एक टीम जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस का टीम को पूरा सहयोग है। मुम्बई पुलिस को जिस मोबाइल से धमकी मिली थी, उसे भी ढूंढ निकाला। साइबर जांच में यह बात सामने आई कि नाबालिग ने डोंगरगांव के रहने वाले फजलुद्दीन नामक एक व्यक्ति के द्विटर हैंडल को हैक कर लिया और उसमें उसने फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी द्वीट कर दी। इससे उड़ान प्रभावित हुई। एयर कंट्रोल रूम के निर्देश पर फ्लाइट को आपातकालीन लैंड कराया गया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग साइबर मामले में काफी जानकार है। इससे पहले उसने राजनांदगांव के एक पत्रकार कमलेश सिमनकर का एकाउंट भी हैक कर लिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुछ महीने पहले किशोर ने रेल में बम होने की सूचना दी थी। साथ ही कुछ दिनों पहले नाबालिग ने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की जानकारी सीधे आईजी राजनांदगांव को भेजी थी। आईजी की त्वरित निर्देश पर किशोर को एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। एक अन्य मामले में किशोर ने शहर के एक कारोबारी के बेटे पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले के आरोपी जमानत पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *