कोंड़ागांव। जिले के बदहाल केशकाल घाटी मार्ग को फिलहाल पेंच मरम्मत तथा मोड़ों पर हुए बड़े गड्ढों के समतलीकरण का काम पूरा कर आज रविवार से सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जिससे फिर से वाहनों की आवाज़ाही आरंभ हो गई है। विदित हो कि केशकाल घाटी मार्ग की मरम्मत के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर मालवाहक और भारी वाहनों को परिवर्तित मार्गों से जाने आने दिया जा रहा था। हालांकि घाटी मार्ग में फिलहाल पेंच मरम्मत तथा मोड़ों पर समतलीकरण का काम ही हो पाया है।
बताया जा रहा है, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य रोककर वाहनों की आवाजाही आरंभ करा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली त्यौहार के बाद जिला प्रशासन द्वारा जनसाधारण को सूचित करके वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाकर घाटी मरम्मत कार्य शुरू कराया जावेगा। इस बार केशकाल घाटी में जिन मोड़ों पर भारी वाहनों की वजह से सड़क बहुत जल्दी उखड़ रही हैं, ऐसे मोड़ों पर कांक्रिटीकरण कर मरम्मत कराने की योजना है। जिसके चलते इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक समय लग सकता है। इस बार भारी बड़े वाहनों के साथ छोटे चारपहिया वाहनों पर भी मरम्मत कार्य चलते तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
केशकाल घाट को दीपावली तक सभी वाहनों के लिए खोला गया
Leave a comment
Leave a comment